जालोर.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को जालोर दौरे पर रहेंगे। जहां लोकसभा चुनाव को लेकर स्थानीय कार्यक्रर्ताओं की बैठक लेंगे। जिलाध्यक्ष ने बताया कि जालोर में स्थित राजीव भवन में शनिवार शाम 4 बजे कार्यक्रर्ताओं की बैठक होगी। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी। जिसमें जिला प्रभारी मंत्री भंवरसिंह भाटी, वन मंत्री सुखराम विश्नोई सहित पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
वैभव के चुनाव जालोर से चुनाव लड़ने की जगा दी आशा
एक माह पहले 8 फरवरी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जालोर का दौरा कर प्रदेश में कर्ज माफी की शुरूआत भी जालोर जिले से की थी। ऐसे में 1 माह का समय बितते ही फिर जालोर दौरे पर आ रहे है। पिछले दिनों से उनके पुत्र वैभव गहलोत की जालोर सिरोही संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चर्चा गहलोत के लगातार दौरे से आशा जगा दी है।
Leave a Reply