सांचौर – नेशनल हाईवे पर ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत

सांचौर.

कारोला सरहद में नेशनल हाईवे पर रविवार दोपहर ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सांचौर से गांधव की ओर से जा रही बस में सवार धमाणा निवासी अणस कंवर (60) पत्नी छतरसिंह कारोला बस स्टेण्ड पर उतरकर सडक पार कर रही थी। इतने में गांधव की ओर से आ रहे ट्रक ने चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर साचौर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को मोर्चरी में रखवा पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*