
जालोर.
जालोर में बुधवार सवेरे आई रिपोर्ट में 10 ओर कोरोना के मरीज मिले है। बुधवार को 271 जनों की रिपोर्ट आई, जिसमे 10 कोरोना पॉजिटिव नए मिले जबकि 2 पूर्व के पॉजिटिव की प्रथम रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। बुधवार को आई रिपोर्ट के रोडला आहोर, 3 जूनि बाली बागोड़ा, 1 लाखनी भीनमाल, 4 जसवंतपुरा व 1 सरत निवासी मरीज मिला है। अब जिले में कोरोना के 108 मरीज हो गए।
Leave a Reply