
जालोर.
जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ रही हैं। शनिवार को 117 संदिग्धों की रिपोर्ट आई हैं। जिसमें 3 पॉजिटिव मिले हैं। जसवंतपुरा के कलापुरा निवासी पति व पत्नी पॉजिटिव मिले हैं। वहीं एक 49 वर्षीय कारलू निवासी पॉजिटिव मिला हैं। यह तीनों ही गुजरात के अहमदाबाद से कुछ दिन पूर्व आये थे एवं प्रशासन ने एक विद्यालय में क्वारेंटाइन किया था। वहीं अब तक जिले में 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं। जिसमें 3 जसवंतपुरा, 1 रानीवाड़ा कल्ला, 2 सायला के वीराणा व 1 आहोर के रायथल एवं सीकर निवासी एएनएम पॉजिटिव मिले हैं।
Leave a Reply