
जालोर.
जिले में सोमवार सुबह आई रिपोर्ट में जिले में कोरोना के 4 मरीज सामने आये हैं। जिसमें 2 मरीज सांचौर उपखंड क्षेत्र, जालोर व आहोर में 1-1 मरीज सामने आया हैं। जानकारी के अनुसार सांचौर उपखंड क्षेत्र के कोराला निवासी 25 वर्षीय पुरुष, जैलातरा निवासी 33 वर्षीय पुरुष, आहोर निवासी 60 वर्षीय निवासी पुरुष व बागरा पीएचसी के नारणावास निवासी 32 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। वहीं अब जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 153 हो गई हैं।
Leave a Reply