सायला
सोशल मीडिया पर जिले के एक भाजपा नेता पर महिला के साथ छेडख़ानी करने के आरोप में मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ हैं। वीडियो वारयल होने के बाद महिला ने सायला पुलिस थाने में भाजपा नेता पर लज्जा भंग करने एवं छेड़छाड का मामला भी दर्ज करवाया। जानकारी के अनुसार भाजपा मंंडल सायला के अध्यक्ष केवदाराम चौधरी पर महिला ने पुलिस थाने में दी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि 23 मई को घरेलू गैंस टंकी भरवाने के लिए गई थी। इस दौरान लाइन में लगी हुई थी, लेकिन वहां पर मौजूद भाजपा नेता केवदाराम चौधरी ने हाथों व आंखों से अश£ील इशारें किए। वहीं महिला गैंस सिलेंडर भरवाने के बाद घर की तरफ रवाना होने लगी तो आरोपी केवदाराम ने पीछा करते हुए उनके घर तक पहुंचकर गलत बाते की एवं ओढऩा खिंचने का आरोप लगाया हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
दुकान में भाजपा नेता के साथ की मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर भाजपा नेता के साथ महिला व उसके पति द्वारा मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ हैं। वीडियों में दिखाई दे रहा हैंमहिला व उसका पति उसके पास एक दुकान में आते हैं। तब वहां पर आकर महिला के साथ छेडख़ानी को लेकर बात करते हैं। इस पर केवदाराम सही जबाव नहीं देने पर महिला व उसके पति द्वारा दुकान में मारपीट की जा रही हैं। वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल होने लगा हैं।
Leave a Reply