जालोर.
जिले के चितलवाना उपखंड में भी कोरोना ने दस्तक दे दी हैं। रविवार सुबह आई रिपोर्ट में चितलवाना के हाडेचा निवासी 29 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली हैं।हाडेचा निवासी महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए उनके संपर्क में आये लोगों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी हैं। वहीं जिले के लिए अच्छी बात यह हैं कि रविवार को 278 जनों की रिपोर्ट आई उसमें केवल एक मरीज पॉजिटिव आया हैं, बाकि 277 की रिपोर्ट निगेटिव आई।
Leave a Reply