अजमेर.
लॉक डाउन के बाद अजमेर में एक 17 साल की किशोरी के साथ हुए गैंगरेप के मामले में गिरफ्तार हुआ आरोपी कोरोना का पॉजिटिव निकला हैं। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी हबीबुल्ला की गुरुवार को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उसके संपर्क में आने वाले पुलिसकर्मियों समेत अन्य की मेडिकल जांच की जा रही है। वहीं, पीडि़त गर्भवती लड़की की कोरोना जांच के लिए सैम्पल भी नहीं लिए गए थे। मामले में पुलिस ने 19 मई को हबीबुल्ला समेत कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया। हबीबुल्ला और उसके दोनों साथी मूल रूप से बिहार के कटिहार जिले के हैं।
18 मई को पुलिस ने मामला किया था दर्ज
जानकारी के अनुसार लड़की के साथ अजमेर में तीन लोगों ने मिलकर गैंगरेप किया। पीडि़ता ने 18 मई को पुलिस को बताया था कि वह 12वीं में पढ़ती थी। घरवालों से नाराज होकर सितंबर 2019 में सहेली के साथ अजमेर आई। यहां अंदरकोट इलाके में असगर और राहिक उर्फ कलक्टर ने दुराचार किया। हबीबुल्ला को इसकी भनक लगी तो वह भी दुराचार में शामिल हो गया।
Leave a Reply