जालोर.
सायला कस्बे में गुरूवार सुबह एक दर्दनाक सडक़ हादसे में 3 जनों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 जने गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के अनुसार स्विफ्ट कार में 5 जने सवार होकर तूरा से सायला की तरफ आ रहे थे, इस सायला के बागोड़ा रोड़ पर स्थित पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर कार अनियंत्रित होकर सडक़ पर पलट गई।
हादसे में सवार तूरा निवासी नरपत कुमार पुत्र हरणा प्रजापत, सिवाना निवासी रणजीत कुमार पुत्र पुनमाराम प्रजापत व पलियाली गुड़ामालाणी निवासी तेजाराम पुत्र प्रहलाद प्रजापत की मौत हो गई। वहीं 2 अन्य गंभीर घायल बताए जा रहे है। मृतक सायला में पकड़े की दुकान पर नौकरी करते है, जो सुबह नौकरी के लिए आ रहे थे।
Leave a Reply