जालोर
जिले में 12 और कोरोना के मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मंगलवार सुबह 676 जनों की रिपोर्ट आई जिसमें 12 मरीज मिले है। ज्यादातर कोरोना के मरीज आहोर उपखड़ क्षेत्र के है। रिपोर्ट में आहोर के इंद्रपुरा निवासी 7, बाला में 1 वे दयालपुरा में 1 मरीज आया है। वहीं भीनमाल के बासड़ा धनजी निवासी 3 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
Leave a Reply