जालोर.
लॉक डाउन के 15 वे दिन जालोर पुलिस सख्त हो गई है। बेवजह घूमने वाले 25 जनों को जालोर पुलिस पकड़कर कोतवाली लाई। जालोर उपखड़ अधिकारी चंपालाल जीनगर व थानाधिकारी बाघसिंह के नेतृत्व पुलिस जाब्ता ने शहर के कई इलाकों में घूम-घूमकर कार्यवाही की। इस दौरान शहर के राजेन्द्र नगर, ऑशापूर्णा, रामदेव कॉलोनी, शास्त्री नगर, बड़ी पोल, लाल पोल, शांति नगर, तिलक द्वार, हेड पोस्ट ऑफिस रोड समेत इलाकों से बिना काम सड़क पर आए 25 पकड़ा गया हैं। वही पुलिस ने 7 वाहनों को भी सीज किया।
Leave a Reply