शनिवार सुबह की रिपोर्ट में जालोर के 7 कोरोना पॉजिटिव आये, अब एक्टिव केस की संख्या वापिस 100 हुई

– नये केस में से 6 आहोर उपखंड व 1 जालोर क्षेत्र में मिला
जालोर.
जिले में शनिवार सुबह आई रिपोर्ट में 7 और नये कोरोना के केस सामने आये हैं। अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 162 हो गई हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 445 जनों की रिपोर्ट आई, जिसमें 7 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। साथ ही सुबह की रिपोर्ट में 8 जनों के सैंपल रिजेक्ट हो गए एवं 430 जनों की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। वहीं शनिवार को आये पॉजिटिव में से 6 मरीज आहोर व 1 मरीज जालोर उपखंड क्षेत्र निवासी हैं।

यहां के मरीज मिले कोरोना पॉजिटिव
शनिवार सुबह आई रिपोर्ट में आहोर के हरजी निवासी 29 वर्षीय पुरुष, आहोर के थांवला निवासी 53 वर्षीय पुरुष, आहोर के रोड़ला निवासी 27 वर्षीय महिला व 54 वर्षीय पुरुष, आहोर के भूति निवासी 35 वर्षीय महिला, आहोर के रामा निवासी 42 वर्षीय पुरुष, जालोर के डूडसी निवासी 18 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं.

जिले में कोरोना के 100 एक्टिव केस हुए
जिले में 7 कोरोना के मरीज सामने आने के बाद अब एक्टिव केस की संख्या वापिस 100 हो गई हैं। वहीं 60 मरीज कोरोना को हराने के बाद वापिस स्वस्थ हो चुके हैं एवं 2 मरीजों की अब तक जिले में मौत हो चुकी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*