जालोर.
जालोर जिला 5 मई तक ग्रीन जॉन में था, 27 अप्रैल से जैसे प्रवासी जिले में पहुँचने शुरू हुए तो कोरोना के खतरे की घंटी बज चुकी थी। 6 मई को जिले में कोरोना ने दस्तक दी, जिसमे मिले सभी पॉजिटिव प्रवासी थे। अब तक जिले में 98 मरीज कोरोना के मिल चुके है, उसमें से 89 प्रवासी पॉजिटिव आये है। सोमवार को भी 25 पॉजिटिव मिले, उसमे से 23 प्रवासी थे। वही जिस क्षेत्र में प्रवासी ज्यादा आये है, उस क्षेत्र में कोरोना के मरीज ज्यादा मिल रहे है। वही जिले में 2 मरीजों की मौत हो चुकी हैं। वहीं 6 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी, उसमें एक मरीज को डिचार्ज कर दिया गया। वही जिले में मरीजो की लगातार संख्या बढ़ने के चलते पूरा जिला रेड जोन में आ चुका है।
Leave a Reply