कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन‘‘ के तहत मास्क वितरित कर अधिकारियों ने की समझाइश

जालोर 8 अक्टूबर। राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे ‘‘कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन‘‘ कार्यक्रम के तहत जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देश पर कोरोना के प्रति जागरूकता के लिये गुरूवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार एवं जालोर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर प्रातः कान्हडदेव कृषि उपज मंडी परिसर पहुंचे।
उन्होने वहां पहुंच कर आम जन को मास्क वितरित किये। उन्होंने मास्क वितरित करते हुए आम लोगों से गांधीवादी तरीके से समझाइश करते हुए कहा कि कोरोना से बचने के लिये मास्क अवश्य पहने तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करे। उन्होंने सब्जी विक्रेताओं, किसानों और आमजन को मास्क वितरण कर समझाया कि इसे अपने दिनचर्या का हिस्सा बनायें तथा बिना मास्क के बाहर नहीं निकले। मास्क के प्रयोग से ही वर्तमान समय में स्वयं तथा अपने परिवार को इस महामारी के संक्र्रमण से बचा सकते है। उन्होंने समझाया कि इस बीमारी को हल्के मे ना लें, वर्तमान समय में मास्क ही इससे बचने का कारगर उपाय हैं। उन्होंने सब्जी मंडी परिसर ,आस पास के क्षेत्र एवं परिसर मे खडे तथा गुजर रहे वाहनों पर जागरूकता के लिये ‘‘नो मास्क नो एंट्री‘‘ के स्टीकर भी चस्पा किये। इस अवसर पर जालोर नगर परिषद के आयुक्त महिपाल सिंह भी साथ थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*