बागोड़ा.
सिणधरी-जालोर हाईवे पर खारा फांटा के पास शोक सभा में जा रहे लोगों से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से हुए हादसे में गंभीर घायल रंगाला निवासी चिमनाराम पुत्र कहराराम जाट की मौत हो गई। चिमनाराम घायल होने के बाद जोधपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां उपचार के दौरान गुरुवार सुबह दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार बुधवार को रंगाला निवासी एक ही परिवार के लोग ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर सिणधरी के पास एक शोक सभा में भाग लेने के लिए जा रहे थे। इस दौरान अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई थी, जिसमें रंगाला निवासी 3 महिलाओं की मौके पर मौत हो थी। वहीं कई जने घायल हो गए। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया एवं गुरुवार को रंगाला कस्बा भी शोक में बंद रहा। वहीं घायलों में दो जनों की हालात अभी भी गंभीर बनी हुई है।
Leave a Reply