पंचायत चुनाव के चतुर्थ चरण के लिये पर्यवेक्षक नियुक्त
जालोर 8 अक्टूबर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में पंचायतीराज संस्थाओं (पंच एवं सरपंच) आम चुनाव-2020 के तहत चतुर्थ चरण की सांचौर एवं जसवंतपुरा पंचायत समिति के लिए राजस्व अपील अधिकारी जोधपुर नखतदान बारहठ को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया हैं।
जिला निर्वाचन अध्िकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक नखतदान बारहठ सर्किट हाऊस जालोर के कमरा नं. 1 में ठहरेगे तथा इनके दूरभाष नम्बर 02973-222122 है।
