पंचायतीराज आम चुनाव के लिए प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त

पंचायतीराज आम चुनाव के लिए प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त
जालोर 9 सितम्बर। जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 के सफल क्रियान्वयन एवं चुनाव संबंधी विभिन्न कार्यो के सम्पादन के लिए विभिन्न चुनाव अनुभागां का गठन कर प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जो कि विभिन्न चुनाव कार्यो को अंजाम देंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) हिमांशु गुप्ता ने बताया कि राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिले मे पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 के सफल क्रियान्वयन एवं चुनाव संबंधित विभिन्न कार्यो के सम्पादन के लिए विभिन्न चुनाव अनुभागों का गठन किया जाकर प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों को नियुक्त किया गया है जिसके तहत अतिरिक्त जिला कलक्टर छगनलाल गोयल को समन्वय एवं नियंत्रण व मुख्य चुनाव अनुभाग का प्रभारी अधिकारी व डाईट के व्याख्याता भैराराम चौधरी को सहायक प्रभारी बनाया गया हैं। इसी प्रकार जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार को नियुक्ति एवं प्रशिक्षण अनुभाग का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा प्रशिक्षु आई.ए.एस. गिरधर को सहायक प्रभारी एवं अति. जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल परिहार को सहायक बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि इसी भांति चुनाव यातायात/पीओएल अनुभाग में जालोर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर को यातायात अनुभाग का प्रभारी अधिकारी व जिला परिवहन अधिकारी प्रेमराज खन्ना को सहायक प्रभारी व परिवहन कार्यालय के यातायात निरीक्षक विरेन्द्र सिंह को सहायक तथा जिला परिषद के लेखाधिकारी रमेश वर्मा को पीओएल का सहायक प्रभारी एवं सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग जालोर के लेखाधिकारी ग्रेड-।। रोहिताश कुमार, जिला रसद कार्यालय के सहायक लेखाधिकार ग्रेड-।। इन्द्रचंद मेहता व अरशाद हुसैन को सहायक लगाया गया हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कम्प्यूटर सेल अनुभाग में जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी संजय रामदेव को प्रभारी अधिकारी व अतिरिक्त सूचना एवं विज्ञान अधिकारी लादेश शर्मा को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जालोर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर को सामान्य व्यवस्था अनुभाग का प्रभारी अधिकारी जबकि आई.ए.एस. प्रशिक्षु गिरधर, सार्वजनिक निर्माण विभाग जालोर के अधिशाषी अभियन्ता शांतिलाल सुथार व सानिवि के क्वालिटी कन्ट्रोल खण्ड जालोर के अधिशाषी अभियंता रमेश कुमार सिंघारिया, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता आशीष द्विवेदी, जालोर तहसीलदार मादाराम मीणा, सानिवि के सहायक अभियंता कैलाश जीनगर व जालोर नगरपरिषद के आयुक्त को सहायक प्रभारी बनाया गया है। वही ईवीएम व मतपेटी अनुभाग का जिला रसद अधिकारी लल्लूराम मीणा को प्रभारी अधिकारी एवं आई.टी.आई. के अनुदेशक उम्मेदसिंह को सहायक प्रभारी अधिकारी तथा राबाउमावि प्रताप चौक जालोर के व्याख्याता ईश्वरलाल शर्मा को डी.एल.एम.टी व सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सहायक प्रोग्रामर महेन्द्र कुमार बालोत को सहायक नियुक्त किया गया है।
उन्होने बताया कि चुनाव स्टोर अनुभाग में जिला रसद अधिकारी लल्लूराम मीणा को प्रभारी अधिकारी, राउमावि देचू के प्रधानाचार्य रमेश कुमार खोरवाल व रसद कार्यालय की प्रवर्तन निरीक्षक नमिता को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया हैं। मतपत्र अनुभाग में कोषाधिकारी ओमप्रकाश गाडोदिया को प्रभारी अधिकारी, कलेक्ट्रेट जालोर के लेखाधिकारी-।। विरेन्द्रसिंह एवं समस्त एईआरओ (तहसीलदार) को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है जबकि चुनाव लेखा अनुभाग का कलेक्ट्रेट जालोर के सहायक लेखाधिकारी शैलेन्द्र चारण को प्रभारी अधिकारी एवं नरेगा जिला परिषद जालोर के लेखाधिकारी दीपक यादव, महिला महाविद्यालय जालोर के सहायक लेखाधिकारी-। दिनेश कुमार व उद्यान विभाग के सहायक लेखाधिकारी ग्रेड-।। सुरेश कुमार टेलर को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया हैं। वही चुनाव सांख्यिकीय अनुभाग का सांख्यिकी अधिकारी (तहसीलदार) मादाराम मीणा को प्रभारी अधिकारी तथा लेखाधिकारी प्रथम राजस्व हरिशचन्द्र शर्मा व सहायक सांख्यिकी निरीक्षक किशन सिंह को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया हैं। मीडिया अनुभाग का प्रभारी अधिकारी कार्यवाहक जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी चम्पालाल जीनगर एवं सहायक प्रभारी सहायक प्रशासनिक अधिकारी अविनाश चौहान को बनाया गया हैं तथा विडियोग्राफी अनुभाग का प्रभारी अधिकारी कोषाधिकारी ओमप्रकाश गाडोदिया व सूचना सहायक चम्पालाल को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार चुनाव नियन्त्रण कक्ष अनुभाग का सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक करतारसिंह को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया हैं तथा समसा के एसीपी चन्द्रकांत रामावत को सहायक प्रभारी बनाया गया हैं। वही आचार संहिता की पालना एवं लिगल सेल का उप विधि परामर्शी राजेश गोस्वामी को प्रभारी अधिकारी एवं प्रशिक्षु आई.ए.एस. गिरधर व कलेक्ट्रेट के वरिष्ठ विधि अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई को सहायक प्रभारी बनाया गया हैं। पर्यवेक्षक सेल का प्रभारी अधिकारी जालोर पंचायत समिति के सहायक अभियन्ता कुलवंत कालमा को नियुक्त किया गया हैं। कोविड-19 संक्रमण बचाव अनुभाग का प्रभारी अधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल व सहायक प्रभारी प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्यप्रकाश शर्मा को नियुक्त किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि नियुक्त प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारी शीघ्र कार्य ग्रहण कर सौंपे गये राष्ट्रीय महत्वपूर्ण कार्यो का निर्वहन चुनाव नियमों एवं राज्य निर्वाचन आयोग से समय-समय पर प्राप्त निर्देशों के अनुरूप पूर्ण निष्ठा के साथ अपने अधीनस्थ कार्मिकों के सहयोग से सम्पन्न करने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*