जालोर
जिले में रविवार सुबह फिर राहत भरी खबर आई। कोरोना संदिग्धों के लिए गए सैंपल में से 1060 जनों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें सभी जनों की रिपोर्ट नेगिटिव मिली है। हालांकि 57 जनों की सैंपल रिपोर्ट रिजेक्ट हुई है जबकि 1003 जनो की नेगेटिव है । गौरतलब है कि जिले में अब तक कोरोना के 162 मरीज मिल चुके हैं। शनिवार को 7 मरीज पॉजिटिव आए थे, व 162 मरीजों में से 60 मरीज स्वस्थ होने के बाद कोविड सेंटर से उनको डिस्चार्ज किया जा चुका है। रविवार को आई रिपोर्ट में 1000 के करीब नेगेटिव आने पर चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली।
Leave a Reply