राजस्व दिवस के उपलक्ष में नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
जालोर 12 अक्टूबर। जिले में 15 अक्टूबर को राजस्व दिवस के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन के लिए जालोर उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर को नोडल ऑफिसर एवं डाईट के वरिष्ठ व्याख्याता भैराराम चौधरी को सहायक नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जिले में 15 अक्टूबर को राजस्व दिवस पर नियुक्त नोडल ऑफिसर एवं सहायक नोडल ऑफिसर राजस्व विभाग के निर्देशानुसार कोविड-19 के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
Leave a Reply