सांचौर पुलिस थाना के द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल सहित आरोपी नरेश विश्नोई निवासी भालनी को गिरफ्तार किया गया , चोरी के और भी राज खुलने की है संभावना , विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज , उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अरविंद पुरोहित व टीम की विशेष भूमिका रही ।
