विभिन्न कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण
आकस्मिक निरीक्षण में 5 कार्मिक मिले अनुपस्थित
जालोर 10 सितम्बर। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता द्वारा जिले के सरकारी कार्यालयों में समय की पाबंदी एवं कार्यस्थलों पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए गठित निरीक्षण दलों द्वारा विभिन्न कार्यालयों का गुरूवार को आकस्मिक निरीक्षण कर कार्मिकों की उपस्थिति, मूवमेंट रजिस्टर व कार्यालय के बाहर सूचना पट्ट में सूचना मय उपस्थिति का अवलोकन किया। निरीक्षण में 5 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये।
जिला स्तर पर गठित निरीक्षण दल जिसमें सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता देवेन्द्र कुमार व सहायक राजस्व लेखाधिकारी प्रथम हरिश्चन्द्र शर्मा द्वारा महात्मा गांधी राजकीय माध्यमिक (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय शिवाजी नगर , वाणिज्य कर अधिकारी कार्यालय, जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय जालोर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होने बताया कि निरीक्षण के दौरान वाणिज्य कर अधिकारी वृत्त कार्यालय मे 3 कार्मिक एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय मे 2 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये।
जिला स्तर पर गठित अन्य निरीक्षण दल जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक अशोक विश्नोई व बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्र पुरोहित द्वारा नगर परिषद जालोर, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम तथा वन विभाग का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान कार्यालय में मूवमेंट रजिस्टर व कार्यालय के बाहर सूचना पट्ट पर कर्मचारी की सूचना मय उपस्थिति का भी अवलोकन किया गया।
Leave a Reply