लूट की वारदात में डीज़ल से भरा टैंकर 24 घण्टो में बरामद

श्रीमान श्यामसिह जिला पुलिस अधीक्षक महोदय जालोर के निर्देशानुसार एवं श्रीमान दशरथसिह अति . पुलिस अधीक्षक महोदय सांचौर व श्री रतनलाल मेघवाल वृताधिकारी महोदय रानीवाड़ा के सुपरविजन में दिनांक 10.10.2020 को रात्री मे करीबन 11.00 बजे सरहद भापडी से अज्ञात स्कॉर्पियो चालक डीजल से भरे हुये टैंकर को लूट कर अरणाय की तरफ ले गये तथा टैंकर के चालक खमानाराम का अपहरण कर स्कॉपियो वाहन मे डालकर करडा से कोडका की तरफ चले गये थे । लूट मे प्रयुक्त वाहन स्कॉपियो का अगला टायर फटने से गाड़ी को रोका तो अपहृत टैंकर चालक ने सामने से गाडी आती दिखाई दी जिसको देखकर जौर जौर से हो हल्ला किया तो लूटेरे गाडी घूमाने लगे तो अपहता खमानाराम गाडी से कुदकर भाग गया व स्कॉपियो मे बैठे लूटेरे भी स्कॉपियो वाहन को छोडकर खेतो मे भाग गये । टैंकर चालक द्वारा पुलिस थाना करडा मे सूचना देने पर थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा टीम को लेकर तुरन्त मौके पर पहुचे और श्री डुंगराराम हैडकनि . मय जाब्ता अपहृत खमानाराम व स्कॉपियो वाहन को लेकर थाना आये तथा थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा अज्ञात मुलजिमानो व लूटे हुये टेकर की तलाश करते हुये तकनिकी सहायता व मुखबीर तन्त्र के आधार पर सरहद बायतू से जोधपुर जाने वाली मुख्य सडक से टैकर नम्बर RJ 04 GB 7021 को बीस हजार लीटर डीजल सहित बरामद कर थाना लेकर उपस्थित आये । लूटे गये टैकर व डीजल की कीमत करीबन 50 लाख है । प्रार्थी द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण सं 101/2020 धारा 365,392,341,323 / 34 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान व फरार मुलजिमानो की पतारसी जारी है । जिनको शीघ्र की गिरफ्तार किया जायेगा ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*