
जालाेर.
अल सवेरे आये सैपलाें की रिपोर्ट में एक अाेर जिले में काेराेना का संक्रमित मिला हैं। यह काेराेना का संक्रमित जिले के रानीवाड़ा निवासी हैं। जानकारी के अनुसार रानीवाड़ा कस्बे के सांचाैर बायपास निवासी युवक कुछ दिन पूर्व गुजरात के अहमदाबाद से गांव लाैटा था। तबीयत खराब हाेने पर सैंपल लिया ताे रिपाेर्ट पाॅजिटिव मिली हैं। युवक की रिपाेर्ट पाॅजिटिव अाने के बाद जिले में काेराेना के संक्रमिताें की संख्या 9 हाे चुकी हैं। जिसमें 8 राेगी जालाेर निवासी हैं, जबकि एक मरीज सीकर निवासी हैं, जाे एएनएम पद पर ज्वांनिग किया एवं उसकी भी रिपाेर्ट मिली थी। वहीं रानीवाड़ा कस्बे में भी अब काेराेना के मरीजाें की संख्या 2 हाे चुकी।
Leave a Reply