
रिक्त उचित मूल्य दुकानों के आवेदनों के साक्षात्कार
जालोर 14 अक्टूबर। जिले में रिक्त उचित मूल्य दुकानों के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों के साक्षात्कार के लिए 15 व 16 अक्टूबर के निर्धारित कार्यक्रमानुसार तहसील स्तरीय उचित मूल्य दुकान सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया जायेगा।
जिला रसद अधिकारी लल्लूराम मीणा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार जिले में रिक्त उचित मूल्य दुकानों के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों के साक्षात्कार 15 अक्टूबर, गुरूवार को प्रातः 10 बजे से जालोर तहसील के सरत ग्राम एवं दोपहर 1 बजे भीनमाल तहसील क्षेत्र के खेडा बोरटा एवं भीनमाल शहर के वार्ड सं. 4 व 17 के के लिए तथा 16 अक्टूबर, शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से बागोड़ा तहसील क्षेत्र के राउता, नया चैनपुरा, देवड़ा का गोलिया व नांदिया ग्राम के लिए जिला रसद कार्यालय जालोर में तहसील स्तरीय उचित मूल्य दुकान सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि उक्त निर्धारित तिथियों को संबंधित ग्रामों के आवेदनकर्ता अपने मूल दस्तावेजों सहित जिला रसद कार्यालय जालोर में साक्षात्कार के लिए उपस्थित रहेंगे।
Leave a Reply