चुरू.
चुरू जिले के राजगढ़ पुलिस थाने में कार्यरत्त थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्रोई ने अपने सरकारी क्र्वाटर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार विष्णुदत्त विश्नोई हत्या के एक केस की जांच कर रहे थे। हर दिन की तरह शुक्रवार को भी वे थाने के कामों से फ्री होकर अपने क्वार्टर पर पहुंचे थे, लेकिन शनिवार सवेरे उनका क्वार्टर काफी देर तक बंद रहा। जब दरवाजा नहीं खुला तो आत्महत्या के बारे में पता चला। जिले के राजगढ़ पुलिस थाने के थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई ने अपने सरकारी क्वार्टर में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। एसपी ने एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर शव को नीचे उतारवाया। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला बताया जा रहा है, लेकिन अधिकारियों ने इस बारे में अभी कुछ भी कहने से इनकार किया है। बताया जाता है कि विश्नोई पिछले कुछ समय से तनाव में चल रहे थे। पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने इस मामले को लेकर आईजी और एसपी से रिपोर्ट मांगी है।
Leave a Reply