फिट हैल्थ वर्कर अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मियों के स्वास्थ्य की हुई जांच

फिट हैल्थ वर्कर अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मियों के स्वास्थ्य की हुई जांच
जालोर 9 अक्टूबर। चिकित्सा विभाग की ओर से गांधी जयंती से शुरू किए गए फिट हैल्थ वर्कर अभियान के तहत जिले के समस्त प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल, उप स्वास्थ्य केंद्र, ब्लॉक व जिला स्तर पर कार्य रहे कार्मिकों की चिकित्सा संस्थानों पर स्वास्थ्य जांच की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में पूरे राज्य में विभाग की ओर से फिट हैल्थ वर्कर अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 23 अक्टूबर तक विभाग के सभी हैल्थ वर्कर के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। आशा सहयोगिनी, सफाई कर्मचारी, एएनएम, नर्स, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, चिकित्सा अधिकारी तथा एनएचएम स्टॉफ जो कि फिल्ड स्तर पर सब सेंटर, पीएचसी, सीएचसी, जिला अस्पताल, ब्लॉक व जिला स्तर कार्यालय पर कार्य रहे हैं, साथ ही आंगनबाडी सहायिका एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता की एनसीडी स्क्रीनिंग की जा रही है। इसके तहत उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कॉमन कैंसर की स्क्रीनिंग की जा रही है। कोविड-19 महामारी को देखते हुए उक्त स्क्रीनिंग का कार्य 23 अक्टूबर तक किया जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*