
जालोर.

इस वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा बड़ा बदलाव कर सकती है। मीडिया रिपोटर्स के अनुसार राजस्थान के मौजूदा सांसदों में से 10 सांसदों के टिकट पर खतरा मंडरा रहा है। पिछले कुछ दिन पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा करवाए गए सर्वे में इन सांसदों के खिलाफ रिपोर्ट गई है। ऐसे में इन सांसदों की धड़कने तेज हो गई। इस सूचि में जालोर-सिरोही लोकसभा सांसद देवजी एम पटेल का नाम भी शामिल है। यही कारण है कि अब वह अपने समर्थकों के जरिए प्रदेश के आला नेताओं पर खुद को टिकट दिलवाने की लॉबिंग में जुटे हैं। जिसके चलते सांसद देवजी पटेल के समर्थक रविवार को जयपुर भाजपा कार्यालय पहुंच टिकट की मांग की है। इस दौरान समर्थकों ने संगठन महामंत्री चंद्रशेखर सहित कई आला पदाधिकारियों से मुलाकात कर देवजी पटेल को वापिस टिकट दिलाने की पैरवी की है। इस दौरान भीनमाल प्रधान धुखाराम पुरोहित, दानाराम चौधरी, मोतीराम चौधरी सहित समर्थक पहुंचे।
जालौर सिरोही से बीजेपी की सीट निकालनी है तो टिकट दूसरे को दिया जाए देवजी भाई का टिकट काटा जाए में भी समाज से पसायत समिति सदस्य हु बीजेपी से अबकी बार देवजी भाई की 36 कॉम नाराज है
सांचोर को कर दिया रमण भमण अब नंबर लगाया है जालोर सिरोही का देवजी ने जालौर सिरोही का ऐसे आदमियों को आगे भविष्य को खतरे में लेब डूबने वालों को टिकट ना देना चाहिए नहीं तो हम लोग अबकी बार गलती नहीं करेगा और सीधा कुछ और करके भविष्य क्लास लेंगे साचौर