जालोर.
भारत के वायु सेना द्वारा पाकिस्तान की सीमा में घुस कर आतंकी के स्थानों पर कार्रवाई कर बम गिराने के बाद मंगलवार को शहीदों के घरों में खुशी का माहौल देखा गया। जिले के सांचौर उपखंड क्षेत्र के दाता निवासी शहीद सुखराम विश्नोई के परिजनों ने एक-दूसरों का मुंह मीठा करवाते हुए पटाखें छोड़कर खुशियां मनाई। इस दौरान शहीद के भाई बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि पिछले दिनों पाकिस्तान के आतंकियों ने कायराना हरकते करते हुए देश के जवानों पर हमला किया था। ऐसे में पाकिस्तान ऐसे आतंकियों को पनाह दे रहा है, जिसका परिणाम ऐसा ही होना चाहिए था। इस दौरान माता अणसी देवी, पिता स्वरुपाराम राम, भाई जगदीश, रामजीवन, मनोज कुमार, विपुल कुमार, पुष्पा कुमारी, उर्मिला कुमार सहित मौजूद रहे।
30 मई 1996 में हुए थे शहीद
दाता निवासी सुखराम विश्नोई 19 वर्ष की उम्र के दौरान बीएसएफ में भर्ती हो गए थे। जिसके बाद 1996 के लोकसभा चुनाव में जम्मू कश्मीर में ड्यूटी लग गई थी। ऐसे में चुनाव के दौरान 30 मई 1996 को हुए आतंकी हमले के दौरान सुखराम शहीद हो गए। सुखराम विश्नोई ट्रेनिंग के दौरान गोल्ड मेडिल हासिल किया था।
Leave a Reply