सायला व सरनाऊ पंचायत समिति की 13 ग्राम पंचायतों में सरपंच निर्वाचित
जालोर 29 सितम्बर। जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के तहत सायला पंचायत समिति की थलवाड़ एवं सरनाऊ पंचायत समिति की 12 ग्राम पंचायतों मे सोमवार को सम्पन्न हुए मतदान में सरपंच चुने गये।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि सरपंच पद के लिए सायला पंचायत समिति की थलवाड़ ग्राम पंचायत में श्रीमती असंत कँवर सरपंच पद पर विजयी हुई। इसी प्रकार सरनाऊ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत राजीव नगर में श्रीमती कैली देवी, सेडिया में लालाराम, दुगावा में कमीराम, सुरावा में खानसिंह, दातां में श्रीमती वीरा देवी, लाछीवाड़ में श्रीमती शोभाग कंवर, कुडा में महादेवाराम, पांचला में श्रीमती वीना देवी, सांकड़ में श्रीमती चुन्नी देवी, गुन्दाऊ में श्रीमती लीला देवी, सरनाऊ में ऐलची एवं मोखातरा में जय किशन सरपंच पद पर निर्वाचित हुए है ।
Leave a Reply