जालोर
जालोर के लिए सोमवार को राहत भरी खबर आई। भैसवाड़ा के कोविड केयर सेंटर में भर्ती 45 मरीज स्वस्थ हो गए। वही एक साथ 45 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इनको भैसवाडा कोविड केयर सेंटर से छुट्टी दे दी गई। इस दौरान वहां मौजूद चिकित्सा विभाग की टीम ने इन मरीजों पर पुष्पवर्षा कर तो, पुलिसकर्मियों व अन्य लोगों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। जिले के विभिन्न उपखंड क्षेत्र के एक साथ बड़ी संख्या में मरीज स्वस्थ होने के बाद वो मरीज भी काफी खुश नजर आ रहे थे जो अभी भी कोविड केयर सेंटर में भर्ती है। घर लौट रहे मरीजों का कहना था कि हमें एक नया जीवन मिला है। साथ ही कोविड केयर सेंटर में जिन चिकित्सकों ने उनकी देखभाल की उनको भी धन्यवाद दिया।
Leave a Reply