जालोर.
जिले में रविवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। जिला मुख्यालय समेत कई स्थानों पर अच्छी बरसात हुई। रात्रि 9 बजे से लेकर 10.30बजे तक तेज बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट के साथ मौसम सुहावना हो गया। छुट्टी के दिन लॉकडाउन में लोगों ने घरों की छतों से ही बरसात का आनंद लिया। बारिश ने नौतपा की गर्मी खत्म कर दी है। जिले में मानसून से पूर्व अच्छी बारिश होने के बाद किसानों के चेहरों पर खुशी छा गई।
आगे क्या
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अलवर, अजमेर, भरतपुर बूंदी, भीलवाड़ा, धौलपुर, करौली, कोटा, झंझुनूं, जयपुर, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, जालौर, बाड़मेर, नागौर जिलों में कहीं कहीं बादल गरजने के साथ 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैँ।
Leave a Reply