जालोर : जिले में अब तक 65 कोरोना के मरीज मिले, 2 की मौत, 62 एक्टिव केस

जालोर. जिले में कोरोना के लगातार मरीज बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को 218 जनों की रिपोर्ट आई, जिसमें 22 जने पॉजिटिव मिले हैं। अब तक जिले में 65 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। जिसमें 2 की मौत व 1 जनें की रिपोर्ट निगेटिव वापिस आने से 62 केस अब तक एक्टिव हैं। जिले का जसवंतपुरा उपखंड क्षेत्र कोरोना का हॉट स्पॉट बनता जा रहा हैं। बुधवार को जसवंतपुरा क्षेत्र में 10 मरीज आये थे, वहीं गुरुवार को भी 6 कोरोना के मरीज मिले हैं। वहीं गुुरुवार को आई रिपोर्ट में सांचौर के भड़वल निवासी 7, जालोर के सियाणा में 6, भीनमाल शहर निवासी 2, जसवंतपुरा उपखंड के 6 व बागोड़ा के जूनीबाली निवासी 1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.एस.देवल ने बताया कि गुरूवार को प्राप्त 218 सैंपल की रिपोर्ट आई जिसमें 22 जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है।
भड़वल में मृतक के पुत्र, पुत्रियां व पौत्री भी पॉजिटिव
भड़वल निवासी मृतक के 2 पुत्रियां, 1 पुत्र समेत उनके संपर्क में आये 7 पॉजिटिव
गुरुवार को सबसे अधिक सांचौर उपखंड क्षेत्र के भड़वल निवासी 7 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। यह सभी भड़वल निवासी 50 वर्षीय मृतक के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं। मृतक का एक पुत्र व दो पुत्रियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई हैं। वहीं मृतक के संपर्क में आने से उनकी दो पोत्रियां एक डेढ़ वर्षीय बच्ची व एक 2 वर्षीय बच्ची की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*