शनिवार प्राप्त रिपोर्ट में निकले 35 नए कोरोना संक्रमित

शनिवार प्राप्त रिपोर्ट में निकले 35 नए कोरोना संक्रमित
अब तक लिये कुल 108852 सेम्पल, 103227 नेगेटिव, 2992 पाॅजिटिव
जालोर 10 अक्टूबर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि शनिवार को प्राप्त रिपोर्ट में प्रक्रीयाधीन सेम्पल मे से 727 की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें जिले में नये 35 व्यक्ति कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट प्राप्त हुई है।
प्राप्त रिपोर्ट मंे 14 जालोर शहर, 1 अरनाय, 1 कोटड़ा, 1 हरियाली, 4 सांचैर, 2 रायथल, 1 रेवतड़ा, 7 सरनाउ, 1 सांकरणा, 2 सुगलीया जोधा एवं 1 जसवंतपुरा निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है अब तक लिये कुल 108852 सेम्पल, 103227 नेगेटिव, 2992 पाॅजिटिव पाये गये हैै।
सीएमएचओ डा. देवल ने बताया कि संभावित व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगो के सम्पर्क में आये व्यक्तियो में से जिले में अब तक कुल 1 लाख 8 हजार 852 सेम्पल लिये गये 103227 है इनमें से की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है जिले में अब तक कुल 2992 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पाॅजिटिव पाये गये है।
चिकित्सा दलों द्वारा की जा रही है स्क्रीनिंग।।
स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा कंटेनमेंट जोन में घर घर जाकर सर्वे कर आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। शनिवार को जिले में 541 चिकित्सा टीमों द्वारा 9 हजार 724 घरो का सर्वे कर 24 हजार 358 लोगो की स्क्रीनिंग की गई। वहीं जिले में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये क्षेत्रों में विभाग की टीमों द्वारा पुनः गहनता से स्क्रीनिंग कर संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये के सैम्पल जांच हेतु भिजवाये जा रहे है।
——–000—–

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*