भीनमाल जालोर- भीनमाल GST विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रूप से नॉन ट्रेड सीमेंट के हो रहे कारोबार के ख़िलाफ़ विभाग ने दिया बड़ी कार्रवाई को अंजाम, सीमेंट से भरें ट्रेलर को पकड़कर 100464 लगाई पेनल्टी, सहायक आयुक्त ओमप्रकाश विश्नोई के नेतृत्व में दिया कार्रवाई को अंजाम, लम्बें समय से सांचौर व भीनमाल क्षेत्र में नॉन ट्रेड अवैध सीमेंट का कारोबार ।
Leave a Reply