जालोर.
जिले में कोरोना मरीज का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को आई 31 जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमे सबसे अधिक उपखड़ क्षेत्र के 15 मरीज पॉजिटिव मिले है। जिसमे आहोर के कोटड़ा के 5, थलवाड़ आहोर में 3, कलापुरा के 3, गोलाना के 2, भद्राजून के 2, साथू 1, भैसवाड़ा में 1, पचोटा के 1, वालेरा निवासी 1, सेवड़ा रानीवाड़ा1, आहोर के 2, आईपुरा निवासी 2 व 1 मरीज जालोर शहर के गोड़ीजी का पॉजिटिव आया है।
Leave a Reply