मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न करवाये-हिमांशु गुप्ता
चतुर्थ चरण के मतदान के लिए मतदान दल रवाना
जालोर 9 अक्टूबर। पंचायत चुनाव के दौरान नियुक्त अधिकारी एवं कार्मिक कोरोना महामारी को लेकर राज्य सरकार एवं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एडवाईजरी अनुसार मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न करवाये तथा इस बात का भी विशेष ध्यान रखे कि मतदान केन्द्र पर बिना मास्क कोई भी प्रवेश ना करे। मतदान दल के कार्मिक पूर्ण मनोयोग एवं निष्ठा के साथ स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त होकर कोरोना एडवाईजारी की पालना के साथ चुनाव प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाये।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने शुक्रवार को स्टेडियम जालोर में आयोजित पंचायतीराज संस्थाओ के आम चुनाव, 2020 के तहत सांचौर व जसवंतपुरा पंचायत समिति (चतुर्थ चरण) के लिए नियुक्त सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट, मतदान अधिकारियों एवं सहायक मतदान अधिकारियों के अंतिम प्रशिक्षण को सम्बोधित करते ये बात कही। उन्होने कहा कि आपसी समन्वय के साथ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पूर्णत पालना सुनिश्चित करते हुए निर्धारित समय पर आवश्यक प्रपत्रों का संधारण करते हुए मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न करें। उन्होंने मतदान दिवस पर मतदान केन्द्र के 200 मीटर परिधि में चुनाव प्रचार पर निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार पूर्णतः पाबंदी की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने की बात भी कही।
उन्होने कहा कि चुनाव कार्य मे नियुक्त कई अधिकारी व कार्मिक पूर्व मे भी चुनाव करवा चुके है तथा अनुभवी है । परन्तु इस बार के चुनाव मे कोरेना महामारी के कारण संक्रमण का खतरा होने से जारी एडवाईजरी की पालना करवाया जाना जरूरी है। अतः सभी कोरोना एडवाईजारी की पूर्णतः पालना सुनिश्चित करवाये।
इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी (नियुक्ति एवं प्रशिक्षण) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान निर्धारित प्रपत्रों का सावधानीपूर्वक नियम से एवं समय पर पूर्ति कर मतदान कार्य को पूर्ण करवाये। प्रशिक्षक जगदीश रामावत ने मतदान अधिकारियों व सहायक मतदान अधिकारियों के मतदान दिवस से पूर्व की जाने वाली प्रक्रिया एवं मतदान के पश्चात् संधारित प्रपत्र एवं कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी।अंतिम प्रशिक्षण के पश्चात् जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं मतदान दल के कार्मिक आवश्यक सामग्री लेकर गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुए।
इस अवसर पर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक नखतदान बारहठ, उप जिला निर्वाचन अधिकारी छगनलाल गोयल, सांचौर उपखंड अधिकारी भूपेन्द्र कुमार यादव, जसवंतपुरा उपखंड अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, प्रशिक्षण के सहायक प्रभारी अधिकारी मोहनलाल परिहार, वरिष्ठ व्याख्याता भैराराम चौधरी, प्रशिक्षण मॉनिटरिंग प्रभारी आनन्द सुथार, प्रशिक्षक प्रधानाचार्य रमेशदान राव, मिश्रीलाल गर्ग सहित चुनाव से जुडे अन्य अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।
Leave a Reply