
जालोर.
जालोर शहर की कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 102 कार्टन शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार एसपी हिम्मत अभिलाष द्वारा जिले में चलाए जा रहे अभियान को लेकर गुरुवार को थानाधिकारी बाघसिंह के सुपरविजन में मुखबिर पर बालवाड़ा में स्थित एक शराब के गोदाम की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान गोदाम पर उपस्थित बाड़मेर जिले के राणासर कला निवासी कल्याणसिंह पुत्र सवाईसिंह राजपूत द्वारा बिना अनुज्ञा पत्र के शराब की बिक्री करता हुआ पाया जाने पर अभियुक्त कल्याणसिंह के कब्जे से विभिन्न ब्रांड की 102 पेटी अंग्रेजी, देशी शराब व बीयर की बोतलें एवं पव्वे बरामद कर गिरफ्तार कर लिया।
Leave a Reply