जालोर.
जिले मेंं सोमवार को फिर कोरोना विस्फोट हुआ हैं, एक साथ 23 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। जिसमें अधिकतर मरीज प्रवासी हैं। इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। अब जिले में कोरोना के 96 मरीज हो चुके हैं, जिसमें से 2 जनों की मौत हो चुकी जबकि 6 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी हैं। सोमवार को मांडोली रामसीन निवासी 2, अरणाय सांचौर निवासी 2, पलासिया कला आहोर निवासी 2, करड़ा रानीवाड़ा निवासी 2, मोहीवाड़ा आहोर निवासी 2, भूति आहोर निवासी 2, मालगढ़ आहोर 1, चरली आहोर में 1, किशनगढ़ आहोर में 1, पावटा आहोर में 1, हरियाली आहोर में 1, लाखावास रानीवाड़ा में 1, सीकर निवासी 3 जने पॉजिटिव आये हैं।
Leave a Reply