जालोर
जिले में रविवार को एक अच्छी खबर सामने आई है। यहां एक साथ 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने कोरोना को मात दे दी हैं। इन चारों मरीजों की प्रथम रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। जानकारी के अनुसार बागोड़ा उपखंड क्षेत्र के भालणी निवासी 51 वर्षीय नेकीराम पुत्र हरलाल विश्रोई, 45 वर्षीय देवाराम पुत्र प्रतापाराम व जूनीबाली निवासी 48 वर्षीय अमृतलाल व 31 वर्षीय गुलाब राम की प्रथम रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। यह चारों मरीज 13 मई को ही पॉजिटिव आये थे, लेकिन धैर्य व सहनशीलता के साथ चारों मरीजों ने कोरोना को मात दे दी। अब इनकी दूसरी रिपोर्ट ली जाएगी वो निगेटिव आते ही अस्पताल से डिचार्ज कर दिया जायेगा। जिले में जिस तरह कोरोना के मरीज बढ़े हैं, उसी रफ्तार से अब मरीज ठीक होने भी शुरू हो चुके हैं। जिले में अब तक 71 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। जिसमें एक मरीज की दोनों रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिचार्ज कर दिया गया, जबकि 5 मरीजों की प्रथम रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी हैं।
Leave a Reply