जालोर.
दो दिन पहले बाड़मेर जिले के कितनोरिया में कार्यरत्त पिं्रसिपल जयपुर के रामगंज निवासी जो कोरोना पॉजिटिव मिला। प्रिसिंपल बाड़मेर में 5 अप्रेल की रात को पहुंचे थे। जो कार में सवार होकर जालोर के रास्ते से गुजरे। पाली से जोधपुर हाईवे होते हुए भाद्राजून से जिले में प्रवेश किया। जहां से आहोर होते हुए जालोर शहर में पहुंचे। कोतवाली के आगे पुलिस ने इनको रूकवाकर पूछताछ भी की। जहां पर दो पुलिसकर्मी व एक महिला पुलिसकर्मी थी, लेकिन उनके संपर्क में नहीं आये। वहीं उसके बाद यही कार शहर में स्थित पेट्रोप पंप पर डिजल भरवाया। लेकिन इस दौरान कार चालक नीचे भी उतरा था। ऐसे में एतिहायत के तौर पर प्रशासन ने पंपकर्मियों का सैंपल लेते हुए आईसोलेशन किया हैं, जिनकी रिपोर्ट आना बाकि हैं। वहीं अब प्रिसिंपल और कहां – ेकहां से रूका था, जिसकी जांच में प्रशासन की टीम जुटी हुई हैं।
