जालोर.
जालोर के जसवंतपुरा उपखंड निवासी एक मरीज शुक्रवार सवेरे आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव मिला है। जानकारी के अनुसार जसवंतपुरा के कारलू निवासी 49 वर्षिय व्यक्ति 3मई को अहमदाबाद से कारलू आया था। जहां इनको परिवार के साथ पास की स्कूल में क्वारेंटाइन किया था। शुक्रवार सुबह पाली से आई 87 जनों की रिपोर्ट में पॉजिटिव मिला है, जबकि 86 संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब तक जिले में कोरोना के 6 मरीज हो चुके है।
Leave a Reply