जालोर.
भीनमाल पुलिस थाना क्षेत्र के दांतिवास में अपने कृषि कुएं पर रह रहे एक किसान की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सोमवार देर रात्रि की है। मिली जानकारी के अनुसार दांतीवास निवासी हेमाराम चौधरी दातिवास से 1 किलोमीटर दूर अपने कृषि कुएं पर अकेले रहते थे। समोवार रात्रि अज्ञात हमलावरों ने कृषि कुएं में प्रवेश कर उसकी पीठ पर चार गोलियां चलाई हैं। सूचना के बाद रात्रि में पुनासा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को भीनमाल के राजकीय अस्पताल में लाया गया। सवेरे पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक, पुलिस उप अधीक्षक लाभुराम चौधरी, पुलिस निरीक्षक देवेंद्रसिंह चौहान ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। हत्या के कारणों को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
Leave a Reply