
जालोर.
जिले में कोरोना के संक्रमित की पहली मौत हो गई हैं। सांचौर के भड़वल निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति मुंबई से चार दिन पहले गांव आया था, गांव आने के बाद तबीयत खराब होने पर रविवार शाम को जालोर रेफर किया। जहां पर सैंपल भी नहीं लिया एवं तबीयत ज्यादा खराब होने पर जोधपुर के लिए रेफर कर दिया। लेकिन बीच रास्ते में मरीज ने दम तोड़ दिया। जोधपुर पहुंचने के बाद मृतक के शव का सैंपल लिया गया, जहां पर कोरोन संक्रमित मिला हैं। वहीं जिले में कोरोना के सोमवार को 7 ओर नये मामले सामने आये हैं। अब तक जिले में 18 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं, जिसमें एक की मौत हुई हैं।
Leave a Reply