सिरोही.
मई माह की शुरुआत तक जालोर व सिरोही दोनों जिले ग्रीन जॉन में शामिल थे। लेकिन अब इन दोनों जिलों में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ने शुरू हो गए है। सोमवार को सिरोही में कोरोना के चार नए मामले और सामने आये है। एक आबूरोड व तीन जामोत्तरा के पॉजिटिव मिले है। जामोत्तरा पाए गए पोजिटिव कुछ दिन पूर्व अहमदाबाद से आये थे। तबियत खराब होने पर सैम्पल लिया तो संक्रमित मिले है। सिरोही जिले में अबतक कुल 8 कोरोना के मरीज मिल चुके है।
Leave a Reply