जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने चतुर्थ चरण के मतदान का निरीक्षण किया

जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने चतुर्थ चरण के मतदान का निरीक्षण किया
जालोर 10 अक्टूबर। पंचायत आम चुनाव के तहत जिले मे चतुर्थ चरण में पंच व सरपंच चुनाव के लिए शनिवार को सांचैर पंचायत समिति की 25 एवं जसवंतपुरा पंचायत समिति की 23 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने शनिवार को जसवंतपुरा पंचायत समिति के माण्डोली, रामसीन तथा सीकवाडा ग्राम पंचायत के मतदान केन्द्र पर पहुंच कर मतदान के दौरान की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान के लिये नियुक्त अधिकारियों व कार्मिकों से मतदान के दौरान समन्वय के साथ समय पर चुनाव कार्य सम्पन्न करवाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मतदान केन्द्र पर सोशल डिस्टंेसिंग की पूर्णतः पालना आवश्यक रूप से सुनिश्चित करवाई जाये साथ ही मतदान केन्द्र में कहीं पर भी भीड़ एकत्रित नहीं होने दे तथा बिना मास्क मतदान केन्द्र में कोई भी प्रवेश नही करेे। उन्होंने समय पर मतदान सम्पन्न करवाने के लिये पूर्ण गति व ऊर्जा से साथ कार्य करने के निर्देश दिये।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*