भीनमाल.
पुलिस थाना क्षेत्र के खेडा गांव से शहर के निजी हॉस्पीटल में दवाई लेने आई गर्भवती महिला की मोटरसाइकिल से नीचे गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। जानकारी के अनुसार खेड़ा निवासी मुमताज बानो (32) अपने पति रसूल खां के साथ शहर के एक निजी हॉस्पीटल में ईलाज करवाने के लिए आई थी। ईलाज करवाने के बाद दंपति वापस अपने गांव जा रहे थे। इस दौरान शहर के दासपा रोड पर खजूरिया नाला पुलिया के ऊपर आवारा पशु आ जाने से मोटरसाइकिल का संतुलन बिगडऩे से मुमताज बानो नीचे गिर गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक महिला इन दिनों गर्भवती थी, उसके तीन बेटियां ही है। अब पुत्र की चाह में उसके पेट में नौ माह का गर्भ पल रहा था, इसको लेकर वह दवाईयां लेने के लिए आई थी।
Leave a Reply