जालोर
जिले में जिस तरह एक बार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी थी, इस तरह वापिस अब पॉजिटिव से मरीज नेगिटिव होने शुरू हो गए है। जिले में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 155 हो गई हैं, जबकि इसमें से 46 मरीज अब तक रिकवर होने के चलते इनको डिचार्ज किया जा चुका हैं। भड़वल निवासी एक कोरोना मरीज की मौत होने के बाद उसके परिवार के 9 जने और पॉजिटिव आ गए थे। ऐसे में बुधवार शाम को उनके संपर्क में आने के बाद पॉजिटिव हुए सभी मरीज वापिस स्वस्थ होने के बाद इनको बुधवार शाम को डिचार्ज कर दिया गया। ऐसे में मृतक के डेढ़ वर्षीय पोती अरोही व दो वर्षीय हितवी भी कोरोना को हराने के बाद उनके घर भेजा गया। जैसे ही यह दोनों कोविड केयर सेंटर से बाहर आई तो इनके मुंह पर मुस्कान दिख रही थी।
इन 24 मरीजों को किया डिचार्ज
बुधवार शाम को कोरोना से स्वस्थ होने के बाद भड़वल निवासी महेश कुमार, आशा, हितवी, अनिता, हिना, भगवती, रविन्द्र, मीना, चंद्रकांत व आरोही को डिचार्ज किया। वहीं इसके साथ ही सायला को मांडकवाणा निवासी वसनाराम, पावटी निवासी करण, कलापुरा निवासी बगदाराम, मांडोली निवासी भरत कुमार, भीनमाल निवासी पारू देवी व सुनिता, मुडतरासिली निवासी चून्नीलाल, रायथल निवासी भूमिका व दुष्यंत, नवापुरा निवासी भोपाराम, भीनमाल निवासी अर्जुन, सियाणा निवासी अंतरी, गोलाणा निवासी दिनेश कुमार व विशाल स्वस्थ होने के बाद इनको होम क्वारेंटाइन के लिए घर भेज दिया गया।
Leave a Reply