- रामसीन पुलिस ने 7 ग्राम स्मैक व चितलवाना पुलिस ने 10 किलो डोडा के साथ आरोपी पकड़े
जालोर.
जिले के चितलवाना पुलिस ने रविवार शाम को कार्रवाई करते हुए बाइक पर ले जा रहे अवैध डोडा पोस्त समेत आरोपी को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी जसवंतसिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मालवाड़ा सरहद में बाइक पर सवार युवक जगमालाराम(40) पुत्र वीरमाराम कलबी निवासी मालवाड़ा की तलाशी ली। जिस पर उसके कब्जे में से 10 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच झाब थानाधिकारी गिरधरङ्क्षसह को सौंपी।
- रामसीन पुलिस ने 7 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी को पकड़ा
रामसीन पुलिस ने रविवार रात को नाकाबंदी कर रतपुरा मार्ग पर 7 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी छतरसिंह देवड़ा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तीन बती चौराया पर नाकाबंदी को तो सिरोही रोड रतपुरा तीन रास्ता मार्ग पर वाहन के इंतजार में खड़े सबसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपुत निवासी सरथला पुलिस थाना भीनमाल से पुछताछ करने पर वो संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर उसकी तलाशी ली। तो उसके कब्जे से 7 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी।
Leave a Reply