जालोर कोरोना काल के 20 दिन में 149 मरीज, 138 प्रवासी

: जिले में अब तक 6203 जनों का लिया सैम्पल, 4301 निगेटिव

जालोर. जिले में लॉक डाउन के बाद से ही सबसे अधिक प्रवासी पहुंचे हैं । जिला प्रशासन के अनुसार अब तक जिले में 2.25 लाख प्रवासी आ चुके हैं, हालांकि 5 मई तक जिला ग्रीन जोन में था। लेकिन 6 मई को सबसे पहले प्रवासी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ऑरेंज ऑन में आया। अब तक जिले में 149 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 138 प्रवासी पॉजिटिव है। वही इनके संपर्क में आने से स्थानीय 9 मरीज पॉजिटिव हो चुके हैं, ऐसे में अब तक मात्र  2 मरीज ही ट्रैवल हिस्ट्री के है।

20 दिन 149 पॉजिटिव : इस तरह बढ़े मरीज

दिनांक मरीज

06 मई        04
07 मई        01
09 मई        03
10 मई        01
11 मई        06 
13 मई        28 
14 मई        22 
15 मई        05
16 मई        03
18 मई        25
20 मई        05
21 मई        28
23 मई        06 
24 मई        13

होम क्वारेंटाइन की सख्ती ने अब तक जिले को बचाया 
जिले में प्रवासी अधिक आने से कोरोना फैलने का खतरा सबसे अधिक था, लेकिन जिले में जिस तरह से होम क्वारेंटाइन को लेकर प्रशासन द्वारा सख्ती की गई थी। जिससे जिले में अब तक कोरोना अपनी चेन नहीं बना पाया। जिला प्रशासन ने जिले में होम क्वारेटाइन को लेकर कोर कमेटी से निगरानी के साथ-साथ पड़ोसियों से बंध पत्र भरवाने के बाद लगातार मॉनिटरिंग के चलते प्रवासियों ने होम क्वारेंटाइन की पूरी तरह से अब तक पालना की हैं, जिसके चलते जिले में कोरोना की चेन नहीं बन पाई। 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*